
सोमवार की देर शाम वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने डेल्हा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने एसएसपी श्री भारती को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाने में संधारित सभी संचिकाओं का गहन अवलोकन किया और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए तथा गंभीर शीर्ष के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसएसपी ने थाना सरिस्ता, मालखाना और सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लम्बे समय से पड़े वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने पुराने और जर्जर भवन को रहने योग्य न होने के कारण उसे निषेध कर नए भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति हेतु भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
