रिपोर्ट : देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर इन दिनों भीड़ है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों की सामान को चुराने वाले अपराधी अपना हाथ साफ करने के फिराक में लगे रहते हैं। वहीं गया जंक्शन पर रेल पुलिस और आरपीएफ के पदाधिकारी एवं बल के जवानों द्वारा सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गया रेल थाना की पुलिस ने टिकट बुकिंग काउंटर के पास से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।
गया रेल थानाध्यक्ष निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राजेश पासवान नामक एक अपराधी को चोरी के पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया बरामद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के कीमती सेट हैं। उन्होंने बताया गिरफ्तार राजेश पासवान गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गंगुआर गांव निवासी विशम्भर पासवान का पुत्र है। रियलमी कंपनी के तीन तथा ओप्पो और वीवो कंपनी के मोबाइल को जब्त करते हुए अवर निरीक्षक पिंटू कुमार चौधरी ने आरोपी के विरुद्ध कांड अंकित कराया है। आरोपी को रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराया गया।