
टिकारी संवाददाता: एकल अभियान टिकारी संच के तत्वावधान में रविवार को शहर स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती सौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं पर कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। किया। जयंती समारोह में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, महेश कुमार सहित कई आचार्य मौजूद थे।