रिपोर्ट: दिवाकर मिश्रा

इमामगंज नगर पंचायत के टाउन हॉल के समीप प्रेस कार्यालय का भव्य उद्घाटन गुरुवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डीएसपी अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।
पत्रकारिता के महत्व पर जोर
उद्घाटन समारोह में डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि यह पहल पत्रकारिता को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और नई ऊर्जा का संचार करने में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। डीएसपी ने सभी पत्रकारों को कार्यालय की स्थापना पर शुभकामनाएं दीं।
बीडीओ संजय कुमार ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि अब एक ही छत के नीचे सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार समन्वय बनाकर निष्पक्ष और सकारात्मक खबरों का प्रसार कर सकेंगे। इससे प्रशासन को भी सहूलियत होगी, क्योंकि अब सूचना साझा करने और समाचार संकलन की प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगी।
पत्रकारों को मिली सुविधा
नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा कि अब तक इमामगंज में पत्रकारों के बैठने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं था, जिससे उन्हें समाचार संकलन और प्रसारण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने प्रेस कार्यालय की स्थापना की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर कार्यालय को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया जाएगा।
प्रशासन और समाजसेवियों का सहयोग
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के मुख्य चौक पर प्रेस कार्यालय की स्थापना से सभी को सुविधा होगी। वहीं, समाजसेवी डब्लू सिंह और मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद ने इसे पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय मीडिया को नई पहचान मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पत्रकार शिवनंदन प्रसाद, जय प्रकाश, देवेंद्र प्रसाद, निर्भय पांडेय, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, प्रभात कुमार सोनी, अरुणजय प्रजापति, दिवाकर मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।