
गया: गया जिले को नया वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मिल गया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार को गया जिले का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार इससे पहले भागलपुर जिले में एसएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वर्तमान एसएसपी आशीष भारती को बेगूसराय में डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। उनके कार्यकाल में गया जिले में कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिला, जिसे जनता और प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
आनंद कुमार के एसएसपी बनने के बाद उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव और रणनीतिक सोच से गया जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएंगे। भागलपुर में उनके सफल कार्यकाल को देखते हुए, यह नियुक्ति गया जिले के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।