
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतगर्त केसपा ग्राम में लोक आस्था का महाकेंद्र मां तारा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पूजा को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने के लिए बिहार सरकार ने 10 लाख रुपए प्रदान किया है। राजकीय महोत्सव हेतु राशि आवंटित होने की सूचना के बाद श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से मां तारा के माहात्म्य के मद्देनजर महोत्सव की सरकार से मांग करते आ रहे स्थानीय ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से पोस्टकार्ड अभियान और हस्ताक्षर अभियान चलाकर महोत्सव की मांग के समर्थन में आंदोलन शुरू की गई थी। इसी का यह प्रतिफल है और लोग इसे जनता की जीत मान रहे है। साथ ही महोत्सव हेतु आवंटित राशि को 31 मार्च के पूर्व खर्च करने के डेटलाइन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मां तारा देवी मंदिर में चैत्र महा अष्टमी की रात्रि में महोत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आगामी 5 अप्रैल को महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम तय है। ऐसे में कार्यक्रम के पूर्व आवंटित राशि खर्च करना कैसे संभव है चिंता का विषय बना है। आयोजन से जुड़े अन्य ग्रामीणों का मानना है कि सरकार को राजकीय महोत्सव की घोषणा और पहले करनी चाहिए थी। वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ कुमार ने क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावना को देखते हुए मां तारा महोत्सव को प्रतिवर्ष नियमित रूप से मनाने की सरकार से मांग की है। ताकि केसपा एक ग्रामीण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके।