
बेलागंज थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में गुरुवार रात हुई एक बड़ी चोरी ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। चोरों ने एक आर्मी परिवार और एक अन्य बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली। पीड़ित परिवार में एक सेना जवान और एक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिसने इस मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है।
“हमारी अनुपस्थिति में चोरों ने सबकुछ लूट लिया”
पीड़ित शोभा देवी (चैनपुर निवासी) ने बताया कि उनका बेटा मनीष कुमार भारतीय सेना में है और पंजाब में तैनात है, जबकि पुत्रवधू शानू प्रिया पटना के पीरबहोर थाना में सिपाही हैं। शादी में शामिल होने के लिए परिवार के पटना जाने के दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और कीमती सामान लूट लिया।
शोभा देवी के मुताबिक, चोरी की गई वस्तुओं में शामिल हैं:
- 6 जोड़ा सोने के झुमके
- 4 सिकड़ी, 2 हार, 10 अंगूठियां
- चांदी की 2 थाली, कमरधनी, पायल
- 10,000 रुपये नकद और ब्रांडेड कपड़े
दूसरा मामला: अटैची तोड़कर की गई चोरी
इसी गांव में अमरेंद्र शर्मा के बंद घर में भी चोरी हुई। चोरों ने अटैची तोड़कर कपड़े खेत में फेंक दिए, लेकिन नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और स्वांग डॉग (स्निफर डॉग) की मदद से गहन जांच चल रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।