
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थानाक्षेत्र के चैता ग्राम के समीप बुधवार को अज्ञात बाइक की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान चैता ग्राम निवासी स्व रामलखन ठाकुर की 75 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घटना के समय वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में तेज गति से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के जुटे ग्रामीणों ने अलीपुर थानाध्यक्ष को सुचना दी। जिसके बाद अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजनों से घटना के लिखित शिकायत की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बाइक और चालक का पता लगाया जा रहा है।