
टिकारी संवाददाता: डाकबंगला के प्रांगण में जदयू के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 7 दिसम्बर को गया में प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने और टिकारी विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया। विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए सम्मेलन के आयोजन व उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को सम्मेलन में सम्मलित होने की अपील की। कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री भगवान कुशवाहा सहित सात पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धि बताई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के दूरगामी सोच का परिणाम है कि सूबे में हर तबके का विकास, महिला सशक्तिकरण, लाभकारी योजनाओं का सृजन, जातिगत गणना, युवाओं को रोजगार सहित कई सामाजिक सरोकार के कार्य किये जा रहे है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे टिकारी प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन से प्रखण्ड की सभी कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य, पंचायत स्तर पर गठित 10 सदस्यीय सक्रिय कार्यकर्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का संचालन कोंच प्रखण्ड अध्यक्ष जमिलु रहमान ने की। इस अवसर पर चंद्रशेखर सिंह, नन्दकिशोर ठाकुर, सतीश कुशवाहा, अंसारुल हक, मो सद्दाम, तपेश्वर यादव, कैलाश चंद्रवंशी, कवींद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।