
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत मां तारा नगरी केसपा में भव्य कलश सह शोभायात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ रविवार को शुरू हो गया। यज्ञ स्थल तारा देवी मंदिर प्रांगण से धर्मगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के अगुआई में निकली कलश यात्रा गांव भ्रमण करते हुए श्री धरणीधर प्लस टू विद्यालय स्थित तालाब पहुंचा। जंहा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी का अनुष्ठान किया गया। शोभा यात्रा में घोड़े एवं बैंड बाजा भी शामिल शामिल थे। जलभरी के बाद कलशधारी श्रद्धालु और ग्रामीण धर्म का जयघोष करते पुनह यज्ञमंडप पहुंचे। जहां स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के दिशा निर्देश में संत महात्माओं द्वारा कलशधारियों को मंडप प्रवेश और कलश की स्थापना का अनुष्ठान पूरा किया गया।

इस अवसर आज सोमवार को मंडप पूजन, वेदी पूजन के साथ आगामी 29 मार्च को समापन तक मंडप फेरी, संस्कृत पाठ , प्रवचन, भजन कीर्तन, संध्या आरती, प्रसाद वितरण आदि कार्य होंगे। महायज्ञ के सफल संचालन एवं समापन हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष कामता शर्मा के देखरेख में जितेंद्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अमिताभ कुमार, राम दुलार शर्मा, सुमन कुमार, विक्रम कुमार, प्रमोद कुमार और राजीव शर्मा आदि ग्रामीण काफी सक्रिय दिखे।