
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गुलरियाचक में पौध संरक्षण विभाग के तत्वाधान में शनिवार को द्वारा मक्का की खेती पर किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पाठशाला संचालक किसान आशीष कुमार सिंह ने मक्का फसल को लाइन विधि से मेड बनाकर लगाने का प्रशिक्षण किसानों को दी। पाठशाला में किसानों को एटीएम राजीव कुमार, सूरजकांत निराला आदि ने मक्का उत्पादन एवं बकरी पालन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। किसानों को बीज उपचार, बुआई, जैविक, कीटनाशक, खरपतवार, जैव तरल उर्वरक आदि के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। किसान पाठशाला में किसान दिनेश चंद्र, उपेंद्र प्रसाद, जितेंद्र बिंद, ननदेव प्रसाद, ऋतुराज कुमार, दिलीप कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।