
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर में औद्यौगिक परिसर में बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है। जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिमांशु कुमार ने आनंद कुमार शर्मा पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए पंचानपुर थाने में केस दर्ज कराया है। जेईई ने बताया कि बेल्डिंग दुकान में जब विद्युत विभाग की टीम पहुंची तो पाया कि स्मार्ट मीटर की इनपुट में अलग से तार लगा कर मीटर को बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। 1350 वॉट बिजली चोरी के लिए 50242 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बकाया बिजली बिल 21689 रुपये समेत कुल 71 हजार 931 रुपये की वसूली की जानी है।