
गया: भारतीय खाद्य निगम (FCI) के मंडल कार्यालय, गया के अंतर्गत आने वाले WPC फतेहपुर केंद्र पर आज CGM (North East Zone) श्री राजगोपाल ने मंडल प्रबंधक श्री शतानीक के साथ निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गेहूं क्रय की व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों से सीधा संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि FCI द्वारा 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) है। किसानों ने यह भी बताया कि भुगतान की प्रक्रिया त्वरित है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा।
किसानों ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि श्रमिकों और बोरियों की व्यवस्था भी निगम द्वारा की गई है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन नहीं करना पड़ता और खरीद प्रक्रिया सरल बन गई है।
निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी श्री टुनटुन कुमार एवं क्रय प्रभारी श्री धीरज कुमार भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान CGM ने PACS अध्यक्षों से भी मुलाकात की, जहां स्थानीय स्तर पर खरीद केंद्रों की सक्रियता पर चर्चा हुई। PACS अध्यक्षों ने इस वर्ष खरीद को और अधिक प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया।