
गया। गया पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1953.51 लीटर विदेशी शराब, एक कंटेनर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र में की गई।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
10 जनवरी 2025 को बाराचट्टी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि झारखंड से भारी मात्रा में अवैध शराब एक कंटेनर के माध्यम से जिले में लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भलुआचट्टी गांव के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर पुलिस को देखकर तेज गति से भागने लगा। सशस्त्र बल की मदद से पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और मौके पर चालक एवं सहचालक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पप्पू चौधरी (पिता: मूला राम, निवासी मिदियावास होडू, थाना सिणधरी, बाड़मेर, राजस्थान) और मोहन लाल (पिता: खेमा राम, निवासी साष्टा, बाड़मेर, राजस्थान) के रूप में की है। आरोपियों के पास से तीन स्मार्टफोन और 3000 रुपये नकद बरामद हुए।
कंटेनर से तहखाने में छिपाई गई शराब बरामद

कंटेनर (निबंध संख्या HR39F6222) की तलाशी में अदृश्य तहखानों से 1953.51 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब के प्रकार और मात्रा इस प्रकार हैं:
- SEAGRAM IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY (750 ml): 198 कार्टून (कुल 1782 लीटर)
- SEAGRAM IMPERIAL BLUE (750 ml): 23 बोतल (कुल 17.25 लीटर)
- SEAGRAM IMPERIAL BLUE (180 ml): 11 कार्टून (कुल 95.04 लीटर)
- SEAGRAM IMPERIAL BLUE (180 ml): 329 बोतल (कुल 59.22 लीटर)
पुलिस ने इस मामले में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-18/25 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा-30(a)/41 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।
शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि , “गया पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। तस्करी, निर्माण और बिक्री में शामिल अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”