न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

File photo

एक तरफ वंदे भारत ट्रेन में बल के जवानों के अनुचित तरीके से सफर का मामला जहाँ हाई प्रोफाइल हो गया है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कुछ दिनों बाद फिर वंदे भारत ट्रेन में अनाधिकृत तरीके से कुछ स्टूडेंट्स(संभवतः परीक्षार्थी) चढ़ गए थे। इसके बाद इस बात की अब जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर वंदे भारत जैसी ट्रेन में कुछ लोग कैसे चढ़ जा रहे हैं। हालांकि जब इस बात की जानकारी रेल प्रशासन को मिली तो सभी अनाधिकृत लोगों को ट्रेन से उतार दिया गया था लेकिन कुछ गया जंक्शन पर पकड़ लिए गए।

पांच दिन बाद फिर वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गए थे कई लोग

यह वाक्या 24 अप्रैल की है। रेलवे सूत्रों की मानें तो पटना जंक्शन से खुलने वाली पटना-रांची वाया गया वंदे भारत ट्रेन में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से सवार हो गए थे। जिसके बाद जो हुआ। उसकी जांच की जा रही है।

गया जंक्शन पर सात लोग इस ट्रेन से पकड़े गए

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन से खुली इस ट्रेन में कुछ लोग बगैर उचित प्राधिकार(बिना टिकट) के सवार हो गए थे। जब सुरक्षा कंट्रोल रूम से यह जानकारी फ़्लैश की गई तो गया जंक्शन पर ट्रेन की जांच की गई और सात लोग पकड़े गए। जिनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई।

पटना जंक्शन पर ही अधिकांश लोगों को उतार लिया गया

रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन में बगैर किसी उचित टिकट के कुछ लोग चढ़ गए थे। जब इसकी सूचना पटना जंक्शन के रेल पदाधिकारियों को मिली तो आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अधिकतर लोगों को पटना जंक्शन पर ही उतार लिया। इसके बाद ट्रेन खुली, लेकिन कुछ नहीं उतर सके थे तो गया जंक्शन पर उन सभी को उतारा गया और विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इसकी पुष्टि गया के एक पदाधिकारी ने की है।

सहायक कमांडेंट कर रहे हैं इस घटना की जांच

वंदे भारत ट्रेन में बिना उचित प्राधिकार के सवार हो जाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इसकी जांच दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन पर पदस्थापित आरपीएफ के सहायक सुरक्षा कमांडेंट को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

19 अप्रैल को गया जंक्शन पर सवार हो गए थे पुलिस बल के जवान

आपको बता दें कि गया में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद करीब 150 की संख्या में पुलिस बल के जवान रांची-पटना वाया गया वंदे भारत ट्रेन के कोच में सवार हो गए थे। यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। इसके बाद एडवाइजरी जारी किया गया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। अब सवाल उठता है कि 19 की घटना और घटना के बाद जारी एडवाइजरी पर कितना अमल किया गया? यदि अमल किया गया होता तो 24 अप्रैल को पटना जंक्शन पर पुनः इस प्रकार की बात नहीं होती।

Last Update: April 29, 2024