न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत चंदौली मझवार स्टेशन तथा गया एवं मानपुर जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। गया जंक्शन एवं मानपुर स्टेशन पर जांच के दौरान लगभग 269 यात्रियों को बिना टिकट / अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया, उनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,42,465/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया।जबकि चंदौली मझवार स्टेशन पर एवं ट्रेनों में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान लगभग 347 यात्रियों को बिना टिकट / अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया, उनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,07,775/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया। इनमे से जुर्माना नहीं देने वाले यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया।

गया जंक्शन

इस टिकट जांच अभियान में डीडीयू मंडल के वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ व जीआरपी कर्मी भी शामिल रहे। यह चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा। रेल प्रशासन ने लोगों से उचित टिकट लेकर यात्रा करने या प्लेटफॉर्म पर आने जाने की अपील की है।