न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद रांची-पटना वाया गया वंदे भारत ट्रेन में जवानों ने अनुचित तरीके से सफर किया था। यह मामला राज्य और केंद्र सरकार के लिए फ़जीहत बन गई थी और इसके बाद हाई लेबल की मीटिंग के बाद एडवाइजरी जारी किया गया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका ख्याल रखा जाए।
मामला गया जंक्शन से 19 अप्रैल को रांची से आकर पटना के लिए खुली वंदे भारत ट्रेन की है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 150 से अधिक जवान इस ट्रेन से पटना जंक्शन तक का सफर तय किया। इस ट्रेन में पुलिस बल के जवानों ने एक प्रकार अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था। जिससे इस ट्रेन के हर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई और मामला आगे तक जा पहुंचा।

15 मिनट ट्रेन गया जंक्शन पर अधिक रुकी थी

आधिकारिक सूत्रों की माने तो 19 अप्रैल को गया जंक्शन पर आई वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के समय से करीब 15 मिनट अधिक रुकी रही थी। रेलवे सूत्रों की मानें तो वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन पर सात मिनट देरी से पहुंची थी। जवानों के द्वारा अनाधिकृत रूप से इस ट्रेन में चढ़ जाने को लेकर यात्रियों में भी ऊहापोह की स्थिति बन गई थी।

विधि व्यवस्था बिगड़ जाने का बन गया था खतरा

सूत्रों की मानें तो गया जंक्शन पर आई इस ट्रेन में पुलिस बल के जवानों के चढ़ जाने के बाद उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए ट्रेन से उतर जाने के लिए अपील भी की गई थी लेकिन बल के जवानों की संख्या अधिक होने और न उतरने की बात को लेकर स्थिति तनावपूर्ण होते और विधि व्यवस्था न बिगड़ जाए, इसे देखते हुए आरपीएफ के द्वारा और अधिक प्रयास नहीं किया गया।

त्वरित उच्चस्तरीय बैठक हुई थी

विश्वसनीय स्रोत से पता चला है कि इस घटना के कारण राज्य और केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी के उच्चाधिकारियों के साथ त्वरित एक बैठक हुई और पूरे प्रकरण पर चर्चा और इसकी समीक्षा की गई कि आखिर चुनाव संपन्न होने के बाद बल के जवानों ने किसके आदेश या निर्देश का उल्लंघन करते हुए ऐसा कदम उठाया है। इसके बाद एक एडवाइजरी जारी की गई कि दूसरे और अन्य चरणों के लिए होने वाले चुनाव में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

कोच का एसी भी काम करना बंद कर दिया था

इस प्रकरण में जो जानकारी प्राप्त हुई है कि ट्रेन में अधिक लोगों के सवार हो जाने के कारण कोच में लगे एसी भी कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था। बताया गया कि इस ट्रेन में करीब 400 यात्रियों के सफर करने की क्षमता है लेकिन इस दिन करीब डेढ़ सौ अधिक लोग(बल के जवान) सवार हो गए थे। जिससे सिस्टम पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।

ट्रेन के कोच के गेट के पास और अंदर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच के दरवाजे पर और कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जो अंदर बाहर की हर गतिविधियों को कैद करती रहती है। हालांकि 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्र के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था।

Categorized in:

Bihar, National, Railway,

Last Update: April 26, 2024