
टिकारी संवाददाता: आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के ही दिन नाथु राम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके प्रति एवं अन्य शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए एवं देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों के न्योछावर करने वालों को याद कर प्रेरणा हेतु पूरे देश में आज के दिन शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्राओं के समक्ष शहादत दिवस मनाकर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने वालों वीर शहीदों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता क्यों कहा जाता है और यह उपाधि किनके द्वारा दी गई थी इसके बारे में विस्तार से बच्चों को बतलाई है।सभा को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा , सुबोध कुमार शांडिल्य, मोहम्मद साजिद कबीर आदि ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।