डीआरएम ने दिए सख्त निर्देश, एसी कोच से उतारे गए अनधिकृत यात्री — 24 घंटे निगरानी के लिए बना विशेष वार रूम
मगध लाइव डेस्क। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के रेल प्रबंधक श्री उदय सिंह मीना ने रविवार को पीडीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों और साफ-सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी एक ट्रेन के एसी कोचों का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ अनधिकृत यात्री पकड़े गए, जिन्हें तुरंत कोच से उतारते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। विशेष रूप से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों की सहायता पर अतिरिक्त ध्यान देने को कहा।
यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल कार्यालय में 24 घंटे कार्यरत एक विशेष वार रूम बनाया गया है, जहां से सभी प्रमुख स्टेशनों की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी तैनात किए गए हैं और जरूरत के अनुसार संसाधन बढ़ाने की व्यवस्था भी की गई है।
त्योहारों को देखते हुए मंडल द्वारा कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 139 या ‘रेल मदद’ ऐप का उपयोग करें। रेल अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अनधिकृत यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि वैध यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।