
टिकारी संवाददाता: गुलज़ाना स्थित प्ले ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच शनिवार को बारा और कोइलवां क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें टास हराने के बाद पहले बैटिंग करते हुए बारा की टीम ने 16 ओवर में 166 रन बनाई। विकास यादव सिर्फ 22 गेदों में 55 रन बनाया। इसने कई चौके-छक्के लगाकर दर्शकों की खूब बाहबाही बटोरी साथ ही मिराज और बीटू ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में कोइलवां कि टीम ने 16 ओवर के समाप्ति पर 8 विकेट गवा कर 131 रन ही बना सकी। इस प्रकार बारा ने 35 रन से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आयुष पाल ने गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट झटके और 18 रन का टीम को योगदान के लिए आयोजक मंडल के सदस्य नीतीश शर्मा द्वारा मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुलजाना क्रिकेट समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, सोनू, भोला, रवि, रौशन, शुभम सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।