नगमा गांव के रहने वाले पिता-पुत्र का गया ले जाने के दौरान हुआ निधन
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के पास रविवार शाम करीब 5 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। नगमा गांव निवासी पप्पु कुरैशी (65) और उनके पुत्र कौशर कुरैशी (35) इस हादसे के शिकार हुए।
जानकारी के अनुसार, पप्पु कुरैशी और उनके बेटे कौशर बाइक से फतेहपुर से अपने गांव नगमा लौट रहे थे। उसी दौरान गोपी मोड़ के पास कामता भारत गैस की सिलेंडरों से भरी एक पिकअप ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप और बाइक दोनों सड़क के नीचे जा गिरे और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें गया मेडिकल कॉलेज पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आई। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस हादसे से नगमा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण हादसे की जानकारी मिलते ही गया मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।