मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, मोबाइल और 16 स्कैनर बरामद

On: Sunday, October 13, 2024 8:58 PM

गया। जिले में साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए गया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में कोतवाली थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक साइबर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए एक मोबाइल और 16 स्कैनर बरामद किए गए हैं।

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को, एक पीड़ित ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए उसके मोबाइल का उपयोग कर 40,000 रुपये किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस सूचना के आधार पर कोतवाली थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस टीम ने झीलगंज ठाकुरवारी गली इलाके में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल की सहायता से तुरंत पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुमार मिश्रा बताया, जो झीलगंज ठाकुरवारी गली, थाना कोतवाली, जिला गया का निवासी है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में राहुल ने खुलासा किया कि वह और उसका गिरोह लोन और क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगी करते थे। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जिसमें एक मोबाइल और 16 स्कैनर बरामद किए गए। गया पुलिस ने इस मामले में कोतवाली थाना कांड संख्या 526/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और धारा 318(4) बीएनएस के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस इस गिरोह के अन्य साइबर फ्रॉड के मामलों की जांच में भी जुटी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार राहुल कुमार मिश्रा का आपराधिक इतिहास पहले से ही संदिग्ध रहा है। चाकन्द थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ कांड संख्या 166/23 के तहत 19 मई 2023 को धारा 467, 468, 471, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा, वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |