महाजुटान रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान-माले

टिकारी संवाददाता: भाकपा माले के भूतपूर्व महासचिव विनोद मिश्र को उनके 26 वें स्मृति दिवस पर याद करते हुए टिकारी-कोंच के गाँवो में श्रद्धांजलि के साथ पार्टी को मजबूत करने का आह्वान पार्टी नेताओं ने कि और पार्टी को विस्तार करने का संकल्प लिया।विदित हो की आज ही के दिन 26 दिसम्बर 1998 को लखनऊ में केंद्रीय कमिटी बैठक के दौरान हार्ट अटैक से निधन हुआ था. पार्टी प्रति वर्ष 18 दिसम्बर को संकल्प दिवस के रूप में याद करती है.आज से लगातार 24 दिसंबर तक गांव-गांव में पार्टी ब्रांचो का बैठक कर उनके अधूरे कार्यभार को लागु करने का संकल्प लेगी।
अगले वर्ष 9 मार्च को पटना गाँधी मैदान में होने वाली बदलो बिहार महाजुटान रैली को ऐतिहासिक बना देने के लिए हजारों की संख्या में जनता भाग लेगी. टिकारी के जमुआरा, बहेलिया बिगहा, दरियापुर, बेलमा,मऊ और कोंच के लोदीपुर, शाहगंज में मनाया गया जिसका नेतृत्व भाकपा – माले नेता रवि कुमार, सुरेंद्र यादव,रोहन यादव, मनोज पासवान,पूर्व मुखिया संजय राम, आलोक यादव, राजकुमार यादव, नानबूटन शर्मा,दिनकर मांझी, गनिल मांझी, हरि मांझी, मथुरा मांझी, शंकर मांझी ने सम्बोधित किया।