मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया: आईजी क्षत्रनील सिंह की त्रैमासिक समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर दिए कड़े निर्देश

On: Friday, August 29, 2025 1:33 AM

न्यूज डेस्क । मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री क्षत्रनील सिंह (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में गुरुवार को गया में त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मगध रेंज के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग से जुड़े अहम बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई।

चुनावी तैयारियों पर विशेष जोर

आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

  • सभी जिलों को बॉर्डर सिलिंग प्वाइंट चिन्हित कर सक्रिय करने,
  • सीसीटीवी कैमरे लगाने,
  • सतत वाहन जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

बैठक में लंबित मामलों की संख्या पर चिंता जताते हुए आईजी ने जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों की निगरानी स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक करें और अगले त्रैमासिक बैठक तक तय लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए।
इसके अलावा, सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी मामलों का शत-प्रतिशत पर्यवेक्षण पूरा करने का आदेश दिया गया।

टॉप-10 अपराधियों की सूची और सख्त कार्रवाई

अपराध नियंत्रण पर जोर देते हुए आईजी ने सभी जिलों को टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करने और उनकी गिरफ्तारी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने चोरी और गृहभेदन जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रात्रि गश्ती करने को कहा और वरीय अधिकारियों को स्वयं गश्ती की निगरानी करने का आदेश दिया।

असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश

आईजी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई को तेज करने के लिए सीसीए-3 और सीसीए-12 के प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। साथ ही आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को नए आपराधिक कानून की धारा 107 बीएनएसएस के तहत कुर्क करने का आदेश दिया।

बेहतर पुलिसिंग के लिए दिए गए अहम निर्देश

बैठक में थाना संचालन, वारंट निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी और विधि-व्यवस्था संधारण पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। आईजी ने साफ कहा कि दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए और अगले त्रैमासिक समीक्षा बैठक में इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

101 पुलिस अधिकारियों का होगा स्थानांतरण

समीक्षा बैठक के बाद क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक भी आयोजित हुई। इसमें मगध क्षेत्र के पांच जिलों में कार्यकाल पूर्ण कर चुके 101 पुलिस अवर निरीक्षकों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया।

  • गया जिले के 37,
  • औरंगाबाद एवं अरवल के 20-20,
  • नवादा जिले के 24 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा।
    स्थानांतरित अधिकारियों की अंतिम सूची अलग से जारी की जाएगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में अरवल के पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामूल हक मेंगनू, औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल, जहानाबाद के एसपी विनीत कुमार, नवादा के एसपी अभिनव धीमान और गया के नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल भी शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |