मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी प्रखंड के जदयू नेता पर सहकारिता कार्यालय में जानलेवा हमला, थाने में पहुंच कर बचाई अपनी जान

On: Tuesday, September 24, 2024 2:52 PM

देवब्रत मंडल

मंगलवार को टिकारी प्रखंड के भोरी पंचायत के रहने वाले जदयू महादलित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा दत्त कुमार के साथ सिविल लाइन थाना अंतर्गत सहकारिता ऑफिस के पास अपराधियों द्वारा बेहरहमी से जानलेवा हमला कर पूरी तरह से घायल कर दिया गया है। जिससे जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि घटना को अंजाम देने वाले ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की भी धमकी दिया। उन्होंने बताया कि लहूलुहान अवस्था में वे किसी तरह अपनी जान बचाकर सिविल लाइन थाना के अंदर पहुंच गए।

इस घटना की जानकारी देते हुए जनता दल यू अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने एसएसपी अशीष भारती से बात कर अविलंब अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं गिरफ्तार करने की मांग की है। डॉ. कुमार ने कहा कि पीड़ित मुखिया दुर्गा दत्त कुमार पंचायत के पैक्स काम के लेकर सहकारिता विभाग में आए हुए थे। इसी क्रम में अपराधियों द्वारा मारकर जख्मी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में आवेदन दे दिया है। इधर, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |