मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गयाजी के कटारी पुल के नीचे झाड़ियों से मजदूर का शव बरामद, दोस्त पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप

On: Friday, January 16, 2026 11:25 AM

गयाजी। बिहार के गया शहर स्थित कटारी पुल के समीप झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अलीगंज (रोड नंबर-2) के रहने वाले मोहम्मद मुन्ना के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना बीते 14 जनवरी की शाम से ही लापता थे। गुरुवार देर रात स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची डेल्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

परिजनों ने लगाया बेरहमी से हत्या का आरोप

मृतक के पुत्र मोहम्मद दानिश ने अपने ही पिता के एक दोस्त पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। दानिश के अनुसार, मोहल्ले के ही एक शख्स ने उसके पिता को पहले शराब पिलाई और फिर विवाद होने पर उनकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को पुल के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया था।

परिजनों ने बताया कि मुन्ना मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। 14 जनवरी को जब वे घर नहीं लौटे, तो परिवार को लगा कि वे काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए होंगे। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तब झाड़ियों में शव होने की सूचना प्राप्त हुई।

शव की स्थिति बयां कर रही खौफनाक मंजर

मृतक के भाई मोहम्मद सज्जन ने घटनास्थल का विवरण देते हुए बताया कि शव की हालत बेहद खराब थी। मृतक की एक आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बाहर निकल आई थी और नाक से खून के निशान थे। शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर मुन्ना का गमछा और टोपी भी बरामद हुई है, जो संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं। परिजनों का दावा है कि उनके शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हत्या की पुष्टि करते हैं।

जाँच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस हर संभावित एंगल से जाँच कर रही है। हालांकि, पुलिस को अब तक परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |