गया। पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत गया यार्ड क्षेत्र में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई है। ट्रेन संख्या 13152 डाउन जम्मू तवी–कोलकाता एक्सप्रेस पर यह घटना 8 जनवरी की रात करीब 10:40 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन गया यार्ड के किमी संख्या 471/20 के पास से गुजर रही थी। अचानक हुए पथराव से यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्थर मारने वाला युवक साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामले ने और गंभीर रूप ले लिया। वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जांच को आगे बढ़ाया।
जांच के क्रम में आरपीएफ ने आरोपी की पहचान करते हुए मोहम्मद आरिफ उर्फ अमन (उम्र 23 वर्ष) को 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का स्थायी पता ग्राम उतरौत, चाकंद बाजार, थाना चाकंद, जिला गया बताया गया है, जबकि वह फिलहाल चंदौती थाना क्षेत्र में रह रहा था। आरपीएफ ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसे रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।






