
फतेहपुर अंचल में गुरुवार को नई अंचल अधिकारी (सीओ) अमिता सिन्हा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। प्रभार सीओ रंजीत कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
नए पदस्थापित सीओ अमिता सिन्हा इससे पूर्व बंदोबस्त कार्यालय, बांका में पदस्थापित थीं। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान अंचल कार्यालय के नाजिर ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं, स्थानांतरित सीओ रंजीत कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
पदभार संभालने के बाद सीओ अमिता सिन्हा ने कहा कि वे क्षेत्र में सभी कार्यों का निष्पादन पारदर्शिता और दक्षता के साथ करेंगी तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगी।
इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूर्व सीओ रंजीत कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अंचल में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।