✍️ देवब्रत मंडल
गया। शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते-खेलते एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची अधूरे मकान के शौचालय की खुली टंकी में गिर गई, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
मृत बच्ची की पहचान मोहल्ले निवासी राहुल कुमार की बेटी कायरा राज उर्फ पुचु (3 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भोला चौधरी नामक व्यक्ति का मकान बीते करीब चार-पांच साल से अधूरा पड़ा है। मकान के शौचालय की टंकी बिना ढक्कन के खुली हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार भोला चौधरी को टंकी ढकने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कोई व्यवस्था नहीं की।
परिजनों के मुताबिक, सोमवार को रोज की तरह बच्ची घर के बाहर खेलने निकली थी। देर तक घर न लौटने पर परिजन और मोहल्लेवाले उसे खोजने लगे। तलाश के दौरान भोला चौधरी के अर्धनिर्मित मकान के पास पहुंचे तो देखा कि बच्ची टंकी के पानी में डूबी हुई है। तत्काल उसे निकालकर जेपीएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता राहुल कुमार, जो निजी वाहन चालक हैं, ने मकान मालिक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खुली टंकी में गिरने से उनकी बेटी की जान गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन ने यह कहते हुए कोई दस्तावेज नहीं दिया कि बच्ची मृत अवस्था में लाई गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मासूम की मौत से परिवार और आसपास के लोग गहरे शोक में हैं।