मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बेलागंज में बंद घर से लाखों की चोरी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

On: Tuesday, May 13, 2025 5:14 PM

बेलागंज (गया)। बेलागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना उस वक्त घटी जब मकान मालिक श्याम किशोर शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रह रहे थे।

श्याम किशोर शर्मा ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ आसनसोल में रह रहे हैं और शाहपुर स्थित पैतृक आवास की देखभाल की जिम्मेदारी अपने साले को सौंप रखी थी। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वे शाहपुर पहुंचे और देखा कि घर के भीतर का आलमीरा भी टूटा हुआ है।

चोरों ने आलमीरा में रखे सोने की चैन, चूड़ियां, कान की बालियां, चांदी के 60 सिक्के, चांदी का कलश, प्लेट, कटोरी, गिलास और कई कीमती साड़ियां चुरा ली हैं। चोरी गई सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पीड़ित ने इस संबंध में बेलागंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मामले की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द किशोर ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि चोरी की घटना संज्ञान में ली गई है और दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और वे रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |