

टिकारी संवाददाता: अनुमण्डल प्रशासन के नेतृत्व में नप प्रशासन की टीम ने सोमवार को लंबे अरसे के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मुख्य रूप से शहर के बेलहड़िया मोड़ से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, नप ईओ राजेश झा सभी स्थानीय थाना के पुलिस बल के साथ सड़क पर जेसीबी के साथ सड़क पर उतरे और फुटपाथ को खाली कराया। अतिक्रमण हटाओ टीम के सड़क पर उतरते ही फुटपाथी दुकानदार अपनी अपनी दुकान समेटकर भागते नजर आए। बेलहड़िया मोड़ पर अतिक्रमण हटाते हुए कई लोगो से जुर्माना भी वसूला गया। एसडीएम एवं एसडीपीओ ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा बेलहड़िया मोड़ से दुर्गा स्थान तक अतिक्रमण हटाने का दावा किया गया है। लेकिन स्थानीय नागरिकों की माने तो बस स्टैंड से दुर्गास्थान तक अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की गई है। अभियान में लोक स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला, प्रभारी सफाई निरीक्षक नारायण सिंह, सतीश कुमार सहित नप के सभी सफाईकर्मी शामिल थे।