देवब्रत मंडल
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ,पटना के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास की देखरेख में मानव तस्करी व यौन शोषण पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर यौन शोषण के पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से डिप्टी चीफ एलएडीसी के.के. पाठक व एसएलओ संदीप तथा जनसाहस टीम राज्य समन्वयक माजिद शोएब, रविंद्र प्रसाद तथा नवादा जिले के समन्वयक मोहम्मद सद्दाम और गया के जनसाहस की पूरी टीम शामिल थी।
इस मौके पर श्री पाठक ने मानव तस्करी को रोकने तथा उनके बचाव पर विस्तार से बताया। एसएलओ संदीप ने इसके प्रोटेक्शन पर चर्चा की। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के कर्मचारी विकास कुमार, हारून रशीद, प्रतुल कुमार, हादी अकरम, अनिल कुमार पारा लीगल वॉलिंटियर मनोज कुमार,रोहित कुमार,संजय कुमार चौधरी,मनीष कुमार, संतान कुमार, हीरालाल यादव,मिथिलेश कुमार वर्मा,जुल्फिकार अंसारी, परमानंद व श्वेता कुमारी, संतोष कुमार एवं जन साहस फाउंडेशन के जिला समन्वयक लव कुमार, मजीद शोहेब भी उपस्थित रहे।