मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

एआईआरएफ के प्रयास से आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी: मिथिलेश

On: Thursday, January 16, 2025 4:10 PM

देवब्रत मंडल

केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह कार्यकारिणी सदस्य एआईआर एफ,नई दिल्ली, मिथिलेश कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवपाल मिश्रा द्वारा बार-बार पत्राचार कैबिनेट सचिव के साथ एवं शिष्टाचार भेंट केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के समक्ष केंद्रीय कर्मचारियों हेतु आठवें वेतन आयोग की गठन की मांग रखी गई थी। परिणामस्वरूप 16 जनवरी 2025 को केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी। मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस घोषणा से लगभग 12 लाख रेलवे कर्मचारियों के बीच हर्ष व्याप्त है।

रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ सभी केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से NCJCM के कन्वेनर शिव गोपाल मिश्रा से उम्मीद लगाए बैठे थे। फलस्वरुप उन्होंने 22 नवम्बर 24 को ही डीडीयू मंडल में इसीआरकेयू द्वारा आयोजित आमसभा में आश्वासन दिया था कि 2025 के जनवरी माह में आठवें वेतन आयोग की घोषणा किए जाने की संभावना है। इस साल 10 जनवरी को एनसीजेसीएम के कन्वेनर तथा महामंत्री एआईआरएफ शिव गोपाल मिश्रा ने वित्तमंत्री को पत्र देकर आठवें वेतन आयोग का गठन अब तक नहीं किए जाने को लेकर चिंता जताई थी। जो आज सकार हो गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के सचिव मुकेश कुमार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के उपरांत खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एआईआरएफ ने एक और वादा पूरा किया। उन्होंने कहा एआईआरएफ जो 17 जोन में से 14 जोन में जीत हासिल कर रेलवे बोर्ड स्तर पर केंद्रीय कर्मचारियों का नेतृत्व करता है ने यह सफलता प्राप्त की है।

इस अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ,सचिव मुकेश सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार संगठन मंत्री संजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार, कुणाल रंजन, रविराज, केंद्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष एके ओझा, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीके चौधरी सहायक सचिव राजन कुमार सिंहा, संतोष कुमार, राजीव कुमार अवस्थी, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णानंदन श्रीवास्तव, नित्यानंद प्रसाद युवा शाखा अध्यक्ष रविंद्र कुमार सचिव राकेश कुमार, महिला शाखा अध्यक्ष नर्मदा शांडिल्य, सचिव मुन्नी कुमारी के अलावा यूनियन पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |