मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

एआईआरएफ के प्रयास से आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी: मिथिलेश

On: Thursday, January 16, 2025 4:10 PM

देवब्रत मंडल

केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह कार्यकारिणी सदस्य एआईआर एफ,नई दिल्ली, मिथिलेश कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवपाल मिश्रा द्वारा बार-बार पत्राचार कैबिनेट सचिव के साथ एवं शिष्टाचार भेंट केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के समक्ष केंद्रीय कर्मचारियों हेतु आठवें वेतन आयोग की गठन की मांग रखी गई थी। परिणामस्वरूप 16 जनवरी 2025 को केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी। मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस घोषणा से लगभग 12 लाख रेलवे कर्मचारियों के बीच हर्ष व्याप्त है।

रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ सभी केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से NCJCM के कन्वेनर शिव गोपाल मिश्रा से उम्मीद लगाए बैठे थे। फलस्वरुप उन्होंने 22 नवम्बर 24 को ही डीडीयू मंडल में इसीआरकेयू द्वारा आयोजित आमसभा में आश्वासन दिया था कि 2025 के जनवरी माह में आठवें वेतन आयोग की घोषणा किए जाने की संभावना है। इस साल 10 जनवरी को एनसीजेसीएम के कन्वेनर तथा महामंत्री एआईआरएफ शिव गोपाल मिश्रा ने वित्तमंत्री को पत्र देकर आठवें वेतन आयोग का गठन अब तक नहीं किए जाने को लेकर चिंता जताई थी। जो आज सकार हो गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के सचिव मुकेश कुमार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के उपरांत खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एआईआरएफ ने एक और वादा पूरा किया। उन्होंने कहा एआईआरएफ जो 17 जोन में से 14 जोन में जीत हासिल कर रेलवे बोर्ड स्तर पर केंद्रीय कर्मचारियों का नेतृत्व करता है ने यह सफलता प्राप्त की है।

इस अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ,सचिव मुकेश सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार संगठन मंत्री संजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार, कुणाल रंजन, रविराज, केंद्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष एके ओझा, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीके चौधरी सहायक सचिव राजन कुमार सिंहा, संतोष कुमार, राजीव कुमार अवस्थी, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णानंदन श्रीवास्तव, नित्यानंद प्रसाद युवा शाखा अध्यक्ष रविंद्र कुमार सचिव राकेश कुमार, महिला शाखा अध्यक्ष नर्मदा शांडिल्य, सचिव मुन्नी कुमारी के अलावा यूनियन पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |