बेलागंज| गया-पटना रेलखंड पर खनेटा गांव के पास गुरुवार को एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक यादव, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता विजय यादव, पाकड़ बिगहा गांव, थाना मखदुमपुर, जिला जहानाबाद के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बेलागंज थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक गया-पटना रेलखंड पर ट्रैक को बाधित कर दिया। इस दौरान एक मेमू पैसेंजर ट्रेन को रास्ते में रोका गया, जिससे रेलवे परिचालन प्रभावित रहा।
सूचना मिलते ही बेलागंज थाना और जहानाबाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया। प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ट्रैक को खाली कराया गया और रेल परिचालन बहाल हो सका।
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।