मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी शहर की सफाई व्यवस्था खराब, जगह जगह कूड़ों का अंबार

On: Tuesday, December 10, 2024 4:05 PM

शहर में सफाई और स्ट्रीट लाइट पर 20 को होगी नगर परिषद बोर्ड की बैठक

टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर की सफाई व्यवस्था को सृदृढ़ करने एवं स्ट्रीट लाइट लगाने आदि के उद्देश्य से आगामी 20 दिसम्बर को नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। परिषद के अध्यक्ष मो. अजहर इमाम के प्रस्ताव पर प्रस्तावित बोर्ड के बैठक की सूचनापत्र जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था हाल के दिनों से बिल्कुल फिसड्डी साबित हो रही है। शहर में जगह जगह गंदगी का अंबार और नाली का पानी सड़कों व गलियों में लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार उर्फ मुखिया जी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व नगर परिषद क्षेत्र में गीला एवं सूखा कचरा के लिए अलग अलग कूड़ेदान लगाया गया था। नया कूड़ेदान क्रय करने में लाखों रुपए खर्च के बाद भी स्थिति यथावत है।

इनका मानना है कि अधिकांश कूड़ेदान की सफाई भी नियमित नही होती है। आवारा पशु भोजन की तलाश में कूड़ेदान को गिरा देता नतीजतन प्रमुख जगह पर भी कूड़ा फैला रहता है। कई स्थानों पर कूड़े का ढेर पर कूड़ेदान पड़ा है सफाई को लेकर नागरिकों को जागरूक करने में नप प्रशासन विफल सफाई को लेकर नगर प्रशासन आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु कोई कार्यक्रम आयोजित नही कर सकी है। शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता रितिक कुमार ने बताया कि नप द्वारा गीला व सूखा कचरा के लिए अलग अलग कूड़ेदान की तो व्यवस्था की गई है। लेकिन इसका सही इस्तेमाल के लिए कोई प्लान आजतक तैयार नही किया गया। रितिक ने कचरा प्रबंधन और सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का कार्यक्रम तैयार करने और इसे लागू करने की अपील की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती |