मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू… दो जवानों की हत्या के बाद आरपीएफ की दिखी दिलेरी

On: Thursday, October 17, 2024 6:36 PM

देवव्रत मंडल

ट्रेन में शराब मामले को लेकर आरपीएफ के जवान की हत्या की घटना के काफी अर्से बाद ट्रेन से शराब की अवैध ढुलाई करते हुए तीन लोगों को गया रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से अच्छी खासी मात्रा में विदेशी शराब भी जब्त की गई है। जब्त शराब के साथ गिरफ्तार तीनों को बाद में गया रेल थाना के हवाले कर दिया गया है। जहां अग्रेतर कार्रवाई की गई। इस मामले में गिरफ्तार सभी तीन तस्करों में दो तो गया जिले का रहने वाला है जबकि एक अरवल जिले का निवासी बताया गया है। शराब 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस से ले जाई जा रही थी। गया आरपीएफ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जब काष्ठा स्टेशन पास कर रही थी तो डीडीयू (मुगगलसराय) से गया तक स्कोर्ट कर रहे आरपीएफ की टीम की नजर कोच संख्या एस-7 के शौचालय के पास तीन व्यक्तियों के पीठ पर रहे भारी पिट्ठू बैग पर पड़ी। तीनों को संदिग्ध अवस्था में देखा तो सहयोग के लिए इसकी सूचना मार्गरक्षण दल के द्वारा उन्हें दी गई।

गया जंक्शन पर बोगी को घेरकर तस्करों को किया गया गिरफ्तार

इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही उनके निर्देश पर ऑन ड्यूटी उनि जावेद एकबाल गया जंक्शन पर पहुंची गाड़ी के पास पहुंचे। ट्रेन गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आई थी। कोच संख्या एस-7 को दोनों तरफ से घेर लिया गया। तीनों तस्करों को पिट्ठू बैग सहित प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतर गया। नाम पता पुछने पर तीनो व्यक्तियो ने अपना नाम पता क्रमशः सूरज कुमार उम्र 22 वर्ष पिता महेश चौधरी पता चिरैली थाना टेकारी जिला गया, जितेंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष पिता राजेंद्र चौधरी पता लाव, थाना टेकारी जिला गया एवं तीसरा रोहित कुमार पिता अरविंद चौधरी पता इब्राहिमपुर थाना किंजर जिला अरवल बताया।

तीनों के पास से 65 बोतल विदेशी शराब बरामद

बैग की तलाशी लेने पर सूरज कुमार के पिट्ठू बैग में 14 बोतल(कुल 10.125 लीटर), जितेंद्र कुमार के पिट्ठू बैग में 12 बोतल(कुल 8.250 लीटर) तथा रोहित कुमार के बैग से 39 बोतल(कुल 14.445 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

काशी से शराब लेकर गया में बिक्री के लिए ला रहे थे

प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा बताया कि तीनों ने बताया कि शराब तस्करी के नियत से बिना टिकट के काशी रेलवे स्टेशन से गया लेकर आ रहे थे। जीआरपी थाना गया में धारा 30(a) बिहार एक्साइज एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया। जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹25040 है। बताया गया कि इसके बिहार में बेचने पर मुंहमांगी कीमत मिल जाती है।

बताते चलें कि इसी साल अगस्त महीने में डीडीयू में तैनात आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर दी गई थी। शवों को ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था।

बिहार के ही रहने वाले थे दोनों कांस्टेबल

बिहार के पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ़ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों ने कर दी थी। इस घटना में आरपीएफ़ के जवान प्रमोद कुमार सिंह और जावेद खान की हत्या कर दी गई थी। दोनों जवानों की हत्या के बाद उनके शव गहमर और करहिया स्टेशन के बीच बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिए गए थे।

इस मामले में पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया था।

इनमें से एक शराब तस्कर प्रेमचंद वर्मा पटना ज़िले के बिहटा थाना के रहने वाला है।एक और शराब तस्कर विलींद्र कुमार डीडीयू-प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित नारायनपुर में ट्रैकमैन का काम करता है। एक और शराब तस्कर पंकज कुमार पटना ज़िले के खगौल थाना के रहने वाला है। जबकि एक और शराब तस्कर विनय कुमार पटना ज़िले के जानीपुर थाना के रहने वाला है।

शराब तस्करों ने चेनपुलिंग करके ट्रेन में शराब चढ़ाई थी, और…जांच में

जांच में पता चला है कि शराब तस्करों ने चेनपुलिंग करके ट्रेन में शराब चढ़ाई थी और विरोध करने पर जवानों की हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि इस घटना के बाद से आरपीएफ चलती ट्रेन में शराब मामले की जांच करने से हिचकते हैं। जिसका फायदा तस्कर जमकर उठा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |