मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच

On: Saturday, November 22, 2025 5:35 AM

टिकारी संवाददाता|टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ पर हो रहा विशेष मरम्मत कार्य घटिया सामग्री और विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ता दिख रहा है। करीब 8 किलोमीटर लंबी यह सड़क, जिसे गड्ढों में तब्दील होने के बाद 6 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से मरम्मत किया जाना है, लेकिन हकीकत यह है कि जहाँ मरम्मत चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पिच बनने के साथ ही उखड़ रही है।

पिच उखड़ने के पीछे घटिया बिटुमेन और कम मोटाई कारण

स्थानीय जानकारों के अनुसार सड़क मरम्मत में उपयोग किए जाने वाले बिटुमेन (अलकतरा) की मात्रा बेहद कम रखी गई, जिससे पिच सड़क से चिपक ही नहीं रही। इतना ही नहीं, पथ निर्माण के दौरान थिकनेस—जो विभागीय मानक के अनुसार 80MM होनी चाहिए—कम रखी गई है।
जाइंट फिटिंग भी मानकों के अनुरूप नहीं है। कई जगहों पर पूर्व में उखड़े हिस्सों में बिना कटिंग, बिना सब-बेस सुधार किए सीधे पिच डालकर रोलर चला दिया गया, जिससे सड़क एक-दो दिन में ही उधड़ रही है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को लेकर विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज की है और प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की मांग की है।

6.95 करोड़ की मरम्मत और संवेदक की उदासीनता

आरसीडी शेरघाटी डिवीजन द्वारा कराए जा रहे इस मरम्मत कार्य की निविदा 6 करोड़ 95 लाख 56 हजार 189 रुपए में निकाली गई थी।
अगस्त माह में तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। मरम्मत कार्य आधा पूरा हो चुका है, लेकिन शिकायतों के बाद भी संवेदक गुणवत्ता सुधार को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है।

अधिकारी ने प्लांट की खराबी को बताया वजह

सामग्री गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद कार्यपालक अभियंता कांति भूषण ने माना कि

“सामग्री निर्माण प्लांट में तकनीकी खराबी आने से कुछ बैच में बिटुमेन की मात्रा कम हो गई थी, और वही सामग्री उपयोग में आ गई। विभाग मरम्मत कार्य पर लगातार निगरानी रख रहा है और बेहतर मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी।”

ग्रामीणों में नाराज़गी, सरकारी धन की बर्बादी का डर

स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि करोड़ों खर्च होने के बावजूद सड़क की स्थिति में सुधार की बजाय और बदहाली बढ़ रही है।
उनका कहना है कि यदि मरम्मत प्राक्कलन के अनुसार नहीं हुई, तो यह सरकारी धन का खुला दुरुपयोग साबित होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |