मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मणिपुर के एक युवक का शव बेलागंज में फांसी से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

On: Saturday, February 8, 2025 3:32 PM

गयाः बेलागंज थाना क्षेत्र के अक्थू गांव में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी से लटका मिला। मृतक की पहचान मो. इम्तियाज (23), निवासी थाउबल, चेसाबा, मणिपुर के रूप में हुई है, जो पिछले आठ महीने से बीएसएफ जवान मो. नेहारुद्दीन के घर में रहकर टोटो चलाने और घरेलू काम करने का कार्य करता था।

कैसे सामने आई घटना?

शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मो. इम्तियाज का शव फांसी पर लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेलागंज थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया।

हत्या या आत्महत्या? ग्रामीणों में चर्चा तेज

घटना के बाद गांव में हत्या और आत्महत्या को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संदेह गहरा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

मृतक के परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस ने मृतक के पिता मो. सलालुद्दीन (निवासी मणिपुर) को घटना की जानकारी दे दी है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं। बेलागंज पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा सकती है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।

✓ ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |