मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बेखौफ चोरों की करतूत CCTV में कैद: बेलागंज में ज्वेलरी दुकान से 5 लाख की चोरी

On: Tuesday, September 24, 2024 3:20 PM

बेलागंज के बेलाडीह में सोमवार देर रात बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का सेटर उखाड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये नगद और करीब 5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। इस पूरी वारदात को चोरों ने बड़ी सफाई से अंजाम दिया, लेकिन उनकी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दुकानदार को रात में मिली सूचना

पीड़ित दुकानदार, बेलाडीह निवासी ऋषिकेश सोनी, ने बताया कि सोमवार रात को दुकान बंद कर वह अपने घर गए थे। मध्य रात्रि में करीब 1 बजे रात्रि प्रहरी नेपाली बहादुर ने सूचना दी कि दुकान का सेटर उखड़ा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने सेटर तोड़कर चोरी की है। दुकान के अंदर का CCTV कैमरा भी तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन फुटेज में चोरों की तस्वीरें कैद हो चुकी थीं।

कुल नुकसान

चोरों ने दुकान के सेफ में रखा 50 हजार रुपये नगद और लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।


घटना की गंभीरता को देखते हुए बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस सनसनीखेज चोरी के सीसीटीवी फुटेज को आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं, जहां बेखौफ चोरों की पूरी हरकत कैद हो चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |