मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेल संपत्तियों की चोरी करने वाले संगठित गिरोह की अब खैर नहीं, पकड़ा गया फरार अपराधी भूरि रविदास

On: Monday, January 22, 2024 12:36 PM

देवब्रत मंडल

गया आरपीएफ़ पोस्ट के क्षेत्राधिकार में रेल संपत्तियों की चोरी करने वाले, चोरी के माल खरीदने वालों से लेकर अन्य लोगों से सांठगांठ रखने वाले अपराधियों के खिलाफ इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। गया-काष्ठा स्टेशन के बीच कई ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जिसके आसपास रहने वाले अपराधियों को आरपीएफ़ दबोच लिया है और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। इसको लेकर गठित आरपीएफ़ की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व लगातार अभियान चलाते हुए चिन्हित और फरार अपराधियों को धर दबोचा है। इसी क्रम में जहां एक ओर लोग अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यस्त थे तो दूसरी तरफ आरपीएफ़ की टास्क फोर्स की टीम फरार अपराधी भूरी रविदास में जुटी हुई थी। पोस्ट कमांडर निरीक्षण अजय प्रकाश ने बताया कि 22.01.24 को आरपीएफ गया के अधिकारी व जवानों द्वारा आरपीएफ गया पोस्ट में पंजीकृत कांड संख्या 30/ 23 दिनांक 20. 12. 23 अंतर्गत धारा 03 रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के फरार वांछित अभियुक्त भूरी रविदास उर्फ राजीव दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय नन्हक दास, बंगालीबीघा, वार्ड संख्या 28 थाना चंदौती, जिला गया है को स्थानीय थाना चंदौती के सहयोग से छापेमारी कर गया रेलवे यार्ड से सुबह गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। जहां से न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले के अन्य फरार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ चार गिरफ्तार | सिंधुगढ़ थाना पुलिस की रातों-रात छापेमारी में ‘साजिश’ का शक, निर्दोष को फंसाने का आरोप; ग्रामीणों में आक्रोश | रोड, पुल व सिंचाई की समस्या को लेकर गया के टिकारी में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान | अंतर महाविद्यालय वालीबाल टूर्नामेंट में एसएनएस कालेज टिकारी बना विजेता | एरिया डोमिनेशन के माध्यम से मतदान के दौरान शांति व सुरक्षा बहाल की कवायद | शराब तस्करी का भंडाफोड़: बोलेरो पर लदी 200 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार | बेलागंज में ओवैसी की हुंकार: एनडीए-महागठबंधन पर साधा निशाना, वोट की ताकत पर दिया जोर | गया में इंटैक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता 2025: डीएवी कैंट एरिया की टीम ने जीता प्रथम स्थान | गया में दिल दहला देने वाली घटना: मां-बेटी की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गया पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानेदारों का तबादला |