मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

महाकुंभ 2025: प्रयागराज और डीडीयू के बीच रेलवे का विशेष इंतजाम, लगातार चल रहीं स्पेशल ट्रेनें

On: Monday, February 10, 2025 3:20 PM

देवब्रत मंडल

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। प्रयागराज मंडल से लेकर डीडीयू तक यात्रियों की आवाजाही को सहज बनाने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

330 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों के लिए पूरी व्यवस्था

9 फरवरी को प्रयागराज मंडल से सभी दिशाओं में कुल 330 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया। इसमें प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि डीडीयू से प्रयागराज के लिए 23 विशेष ट्रेनें रवाना की गईं।

10 फरवरी को शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू के लिए 24 ट्रेनें और डीडीयू से प्रयागराज के लिए 21 ट्रेनें भेजी जा चुकी थीं। यात्रियों की मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जरूरत के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

बिहार के यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था

डीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, पटना और गया की ओर भी लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कड़े इंतजाम

डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ जवान, कमर्शियल स्टाफ, स्काउट एवं गाइड सदस्य पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। इसके साथ ही, स्टेशन पर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को त्वरित सहायता मिल सके।

स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों के आरामदायक प्रवास के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग जोन की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु आराम से रुक सकते हैं।

रेलवे प्रशासन आने वाली माघ पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के अनुसार ट्रेनों की संख्या में और भी बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम और यादगार बन सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |