मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

महाकुंभ 2025: प्रयागराज और डीडीयू के बीच रेलवे का विशेष इंतजाम, लगातार चल रहीं स्पेशल ट्रेनें

On: Monday, February 10, 2025 3:20 PM

देवब्रत मंडल

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। प्रयागराज मंडल से लेकर डीडीयू तक यात्रियों की आवाजाही को सहज बनाने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

330 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों के लिए पूरी व्यवस्था

9 फरवरी को प्रयागराज मंडल से सभी दिशाओं में कुल 330 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया। इसमें प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि डीडीयू से प्रयागराज के लिए 23 विशेष ट्रेनें रवाना की गईं।

10 फरवरी को शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू के लिए 24 ट्रेनें और डीडीयू से प्रयागराज के लिए 21 ट्रेनें भेजी जा चुकी थीं। यात्रियों की मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जरूरत के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

बिहार के यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था

डीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, पटना और गया की ओर भी लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कड़े इंतजाम

डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ जवान, कमर्शियल स्टाफ, स्काउट एवं गाइड सदस्य पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। इसके साथ ही, स्टेशन पर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को त्वरित सहायता मिल सके।

स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों के आरामदायक प्रवास के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग जोन की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु आराम से रुक सकते हैं।

रेलवे प्रशासन आने वाली माघ पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के अनुसार ट्रेनों की संख्या में और भी बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम और यादगार बन सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” | शीतलहर का असर: गया में स्कूलों का समय बदला, 25 दिसंबर तक सुबह-शाम की कक्षाओं पर रोक | बिहार को शीर्ष विकसित राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य, गया में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने ‘मंथन–2025’ का किया शुभारंभ | “जिसका कोई नहीं, उसका भगवान होता है…”—जमुई के संगथू गांव में संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम ने उजड़े परिवार को दिया जीवन का सहारा | फतेहपुर के शब्दों गांव ने खोया अपना बुज़ुर्ग स्तंभ, 105 वर्षीय झगरू यादव का निधन | डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार |