मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

महाकुंभ 2025: प्रयागराज और डीडीयू के बीच रेलवे का विशेष इंतजाम, लगातार चल रहीं स्पेशल ट्रेनें

On: Monday, February 10, 2025 3:20 PM

देवब्रत मंडल

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। प्रयागराज मंडल से लेकर डीडीयू तक यात्रियों की आवाजाही को सहज बनाने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

330 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों के लिए पूरी व्यवस्था

9 फरवरी को प्रयागराज मंडल से सभी दिशाओं में कुल 330 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया। इसमें प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि डीडीयू से प्रयागराज के लिए 23 विशेष ट्रेनें रवाना की गईं।

10 फरवरी को शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू के लिए 24 ट्रेनें और डीडीयू से प्रयागराज के लिए 21 ट्रेनें भेजी जा चुकी थीं। यात्रियों की मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जरूरत के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

बिहार के यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था

डीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, पटना और गया की ओर भी लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कड़े इंतजाम

डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ जवान, कमर्शियल स्टाफ, स्काउट एवं गाइड सदस्य पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। इसके साथ ही, स्टेशन पर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को त्वरित सहायता मिल सके।

स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों के आरामदायक प्रवास के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग जोन की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु आराम से रुक सकते हैं।

रेलवे प्रशासन आने वाली माघ पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के अनुसार ट्रेनों की संख्या में और भी बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम और यादगार बन सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद | बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ |