मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गयाजी में इससे सस्ता और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होटल नहीं मिलेगा: सिकंदर गुप्ता

On: Thursday, January 25, 2024 12:18 PM


गया रेलवे स्टेशन के डेल्हा साइड में खुला एसएस होटल

देवब्रत मंडल

गयाजी में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए एसएस होटल से सस्ता कोई नहीं है। जहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो। आने वाले दिनों में जब गया जंक्शन विश्वस्तरीय स्टेशन जब बनकर तैयार हो जाएगा तो पर्यटकों के ठहरने,खाने पीने से लेकर एयरपोर्ट, बोधगया ले आने जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है। होटल में पार्किंग की सुविधा के साथ रेस्टुरेंट भी है। जिससे भारत के हर कोने के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन


होटल के कमरे का किराया/कीमत भी इतना कम है कि मध्यवर्ग से आने वाले लोग भी एसी, डीलक्स, नॉन एसी कमरे में अपनी सुविधा के अनुसार बुकिंग कराकर ठहर सकते हैं। एक डबल बेड एसी कमरे का किराया मात्र पंद्रह सौ रुपए है। ये बातें एसएस होटल के संचालक सिकंदर गुप्ता ने अपने होटल के शुभारंभ के मौके पर बताई। उन्होंने बताया होटल डेल्हा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के बगल में गया जंक्शन से महज एक सौ गज की दूरी पर है। इस होटल का उद्घाटन सिकंदर गुप्ता के पिता मोती साव, माता कोशमी देवी, चाचा अर्जुन साव ने फीता काटकर 25 जनवरी को किया।


उन्होंने बताया कि यह होटल में लिफ्ट, इंटरनेट, सीसीटीवी आदि की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इस छह तल्ले होटल में बैंक्वेट हॉल है। जहां शादी व्याह के अलावा, मीटिंग, बर्थडे, रिंग सेरेमनी आदि कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त व्यवस्था दी गई है। इस मौके पर रामलखन सिंह यादव कॉलेज के निदेशक पप्पू यादव, राजद नेता उदय श्रीवास्तव, गया नगर निगम के वार्ड पार्षद स्वर्णलता वर्मा में प्रतिनिधि पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार वर्मा, पार्षद राहुल कुमार, वार्ड पार्षद जया कुमारी के प्रतिनिधि गुड्डू यादव, लाछो देवी आदि सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |