✍️देवब्रत मंडल
आस्था के इस मेले में अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं। वो भी जब आस्थावान लोगों को यह लगने लगता है कि इनके(प्रभु) बिना कोई कुछ नहीं कर सकता है तो आस्था विश्वास में परिणत हो जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है गया जी के रामशीला मोड़ के पास शिव मंदिर में।
बुधवार को इस मंदिर में भगवान शिव के भक्तों के द्वारा शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। इस अनुष्ठान के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। भक्तिमय वातावरण में भक्तों ने कलश में पवित्र जल भरकर नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा में काफी संख्या में नर नारी भक्तिभाव से शामिल हुए। कुछ देर तक रामशीला-प्रेतशिला रोड पर जाम की स्थिति बन गई थी।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु शिव शंकर की भक्ति पर आधारित गीतों के साथ नाचते गाते हुए चले जा रहे थे। मंदिर से निकली कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गई। मंदिर में शिवलिंग की स्थापना बुधवार को वैदिक अनुष्ठान के साथ की जाएगी। इसके बाद अगले दिन महापूजा, यज्ञ आदि के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अगले दिन भक्ति गीतों के साथ जागरण का कार्यक्रम भी होना है।
बता दें कि 26 मई को लगातार हुई बारिश के दरम्यान इस मंदिर का शिवलिंग अचानक टूटकर गहरे पानी में चला गया था। इसके बाद से स्थानीय लोग इस मंदिर में दूसरे शिवलिंग की स्थापना का निर्णय लिया। जिसमें कई लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।