मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: गया में सनसनीखेज वारदात: दिव्यांग दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: Friday, April 11, 2025 4:37 PM

वजीरगंज (गया): बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमैठी पंचायत के महुएत गांव में शुक्रवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात में 42 वर्षीय दिव्यांग दुकानदार सुमिंद्र साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल वजीरगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुमिंद्र को मृत घोषित कर दिया।

मृतक सुमिंद्र साव, महुएत गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ साव का पुत्र था। वह एक पैर से दिव्यांग था और गांव में अपनी छोटी सी दुकान पर कोल्ड ड्रिंक व तेल बेचकर गुजर-बसर करता था। सुमिंद्र के भाई विजय साव ने बताया कि शुक्रवार की शाम बिजली नहीं होने के कारण वह दुकान के बाहर बैठा था। उसी समय गांव का ही एक युवक हाथ में पिस्तौल लहराते हुए वहां से गुजरा और अचानक गोली चला दी, जो सुमिंद्र के सीने में लगी। गोली चलाने के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गया। विजय ने बताया कि सुमिंद्र सीधा-सादा व्यक्ति था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा मौके पर पहुंचे और अस्पताल में परिजनों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से महुएत गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण सुमिंद्र को एक शांत और मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है ताकि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |