देवब्रत मंडल
नगर प्रखंड के ग्राम कंडी बिथोशरीफ में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, पटना द्धारा आयोजित कार्यक्रम का उत्घाटन जिला जदयू अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बीस सूत्री के सदस्य डॉ. जितेंद्र कुमार आदि ने किया। एक दिवसीय अनूसूचित जाति कृषिक प्रशिक्षण कार्य प्रगतिशील किसान के बीच 50 किसानों के बीच आलू का बीज वितरण किया गया। साथ ही 100 कृषकों को सब्जी बीज का कीट वितरण किया गया। इस कार्य में प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने कहा कि नई तकनीकी से फसल कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. शिव प्रताप सिंह, ई. मनोज कुमार राय, कृषि विज्ञान केन्द्र मानपुर के डॉ. अनिल कुमार रवि, सुश्री निशा किरण सहित कई अधिकारी शामिल रहे। डॉ. कुमार ने कहा कि बिहार सरकार कृषि के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कर रही है। इस मौके पर एक सौ कृषकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।