मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

आरपीएफ ने फतुआ से चोरी की गई लाखों की रेल संपत्ति के साथ सुमित को गया जंक्शन पर पकड़ा, इंस्पेक्टर कॉलोनी का रहने वाला है आरोपी

On: Wednesday, January 22, 2025 3:44 AM
फतुआ/गया से हमारे विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल रेलवे से चुराई गई लाखों रुपए की संपत्ति के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमित कुमार है। जो कि गया के रेलवे इंस्पेक्टर कॉलोनी का रहने वाला है। रेलवे ने बरामद संपत्ति की करीब 24 लाख रुपये आंकी है। जबकि बाजार में इसकी कीमती इससे भी कही अधिक बताई जा रही है।

ऐसे पकड़ में आया चोरी का सामान

गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि 21 जनवरी को महाकुंभ मेला की भीड़ को लेकर स्टेशन पर उनके साथ अधिकारी व जवान ट्रेनों को सुरक्षित पास करा रहे थे। इसी दौरान देखा गया कि प्लेटफार्म संख्या 01 के दिल्ली छोर पर पार्सल का भारी मात्रा में बजनी सामान रखा हुआ है। जिसे एक व्यक्ति द्वारा उसे हैंडल किया जा रहा था। नजदीक से देखने पर एक बोरी में एक तांबे का ओवर हेड का कॉन्टेक्ट वायर निकला हुआ दिखाई पड़ा। व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ करने पर अपना नाम पता सुमित राज उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय किशोर कुमार, पता: रेलवे आवास 441 इंस्पेक्टर कॉलोनी गया बिहार बताया।

सड़क मार्ग से लाई गई थी चुराई गई रेल संपत्ति

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में सुमित ने बताया कि सड़क मार्ग द्वारा पटना से यह सामान लाए हैं और इसे दिल्ली ले जाने के लिए गया स्टेशन पर आए थे। जिसे लिज़्ड एसएलआर से ले जाना था।

जांच पड़ताल व सत्यापन में खुल गया राज

इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि जांच पड़ताल एवं सत्यापन किया गया तो आरपीएफ पोस्ट फतुहा क्षेत्र अंतर्गत ओएचई वायर की चोरी की घटना हुई थी, बरामद तार उसी घटना से जुड़ा हुआ है। तांबे के तार का सत्यापन संबंधित विभाग टीआरडी से कराया गया।

बरामद संपत्ति का वजन और मूल्य आंकी गई

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सुमित के द्वारा मौके पर दो कागज प्रस्तुत किया गया। मेनिफेस्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुल 2642 किलोग्राम कॉपर जिसका स्क्रैप्ड मूल्य 23,38,170 है को गया से दिल्ली के लिए बुक किया गया था।

भेजने वाले और पाने वाली एजेंसी बिहटा और दिल्ली की
श्री प्रकाश ने बताया कि E-way बिल के अवलोकन में पाया गया कि सप्लायर(भेजने वाला आपूर्तिकर्ता) स्वस्तिक एंटरप्राइजेज 298 स्वस्तिक एंटरप्राइजेज, ग्राम-परेउ, थाना-बिहटा, बिहार है व पाने वाले एसआरओ ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड खासरा, नंबर 44/24, शाहबाद, दौलतपुर, दिल्ली है।

आरपीएफ टीम आरोपी और जब्त तार को अपने साथ फतुआ ले गई

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि दिनांक 12/13 जनवरी 2025 को RPF पोस्ट फतुहा (दानापुर मंडल) अंतर्गत ओएचई वायर की चोरी हुई थी। जिसमें आरपीएफ पोस्ट फतुहा में धारा 03 आरपी यूपी एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है। जिसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी फतुआ को दी गई। इसके बाद निरीक्षक आरपीएफ, फतुहा एवं निरीक्षक सीआईबी दानापुर अपनी टीम के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पहुंचे। रोके गए व्यक्ति से पूछताछ कर सत्यापन किया गया। घटना की पुष्टि होने पर निरीक्षक प्रभारी फतुहा द्वारा गिरफ्तार आरोपी एवं जप्त माल को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट फतुहा ले गए। बरामद वायर का कीमत ₹ 23,38,170 आंकी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |