मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सोशल मीडिया पर आरपीएफ की अपील और गया जंक्शन पर बरती जा रही लापरवाही, जिम्मेदार कौन?

On: Thursday, August 28, 2025 4:45 AM

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए यात्रियों से अपील करता रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान लापरवाही न बरतें। आरपीएफ का संदेश साफ है – पटरियां पार करना खतरनाक ही नहीं बल्कि गैरकानूनी भी है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने अनमोल जीवन की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर बने सब-वे और फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें।

लेकिन सवाल यह है कि क्या इन अपीलों का वास्तविक प्रभाव यात्रियों तक पहुंच रहा है? गया जंक्शन पर हालात देखकर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। आरपीएफ की अपील के बावजूद यहां ट्रैक पार करने की घटनाएं आम हैं। तस्वीरों से साफ दिखाई देता है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है।

देखें गया जंक्शन की ये तस्वीरें, जो इस स्थिति की हकीकत बयां कर रही हैं।

हालांकि आरपीएफ ने ट्रेसपासिंग के कई मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन स्थिति यह भी दर्शाती है कि जिन्हें इस तरह की लापरवाही रोकने की जिम्मेदारी दी गई है, वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी गंभीरता से नहीं कर पा रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों बाद गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर सुरक्षा व्यवस्था में इसी तरह की लापरवाही जारी रही, तो हादसों की आशंका बढ़ जाएगी और जिम्मेदारी तय करने का बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |