टिकारी संवाददाता: 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बाद जारी परिणाम में निबंध प्रतियोगिता में अष्टम वर्ग की स्वीटी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय तथा लवकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में राजदा प्रवीण प्रथम, पलक कुमारी द्वितीय और शालिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक वर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिसर की साफ सफाई, वर्ग कक्षों की साफ सफाई, रसोईघर, पानी पीने की जगह की साफ सफाई, हाथ धुलाई, स्वच्छता शपथ ग्रहण, पेंटिंग, निबंध, वाद विवाद, जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
स्वच्छता पखवाड़ा: टिकारी के आदर्श मध्य विद्यालय में निबंध में स्वीटी, पेंटिंग में राजदा प्रथम
By Deepak Kumar
On: Saturday, September 27, 2025 4:58 PM






