मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेलवे सुरक्षा बल ने CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया मोबाइल

On: Friday, May 23, 2025 2:26 AM

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि यात्री सतीश भारती का मोबाइल गया रेलवे स्टेशन से गुम हो गया था, जिसे रेल मदद हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद आरपीएफ द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया था।

मोबाइल की बरामदगी

साइबर सेल हाजीपुर के सहयोग से सर्विलेंस के माध्यम से मोबाइल का पता लगाया गया और इसे वार्ड नंबर 6, बागेश्वरी गुमटी, बम बाबा, थाना डेल्हा, जिला गया के एक व्यक्ति से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मोबाइल को रेलवे लाइन पर गिरा हुआ पाया था।

मोबाइल की सुपुर्दगी

उन्होंने बताया मोबाइल के बरामदगी के बाद वास्तविक स्वामी सतीश भारती को मोबाइल मिलने की सूचना दी गई। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर उपस्थित होकर अपना मोबाइल प्राप्त कर लेने की बात कही है।

सीईआईआर पोर्टल की सराहना

सीईआईआर पोर्टल एक सराहनीय पहल है जो यात्रियों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करता है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से यात्रियों के खोए हुए मोबाइल को खोजकर उन्हें सुपुर्द करने का कार्य किया जा रहा है। यात्री अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर बहुत राहत महसूस कर रहे हैं और रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल का धन्यवाद दे रहे हैं।

यात्रियों से अपील

यात्रियों से अपील है कि अगर उनका मोबाइल खो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि रेल मदद में शिकायत दर्ज कराएं और आरपीएफ के पास सीईआईआर रजिस्ट्रेशन फार्म भरें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |