कोंच (गया)। कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम तुतुरखी में सोमवार रात तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया है।
घटना का विवरण
ग्राम तुतुरखी में पूर्व मुखिया बजरंगी शर्मा के घर उनके पौत्र के तिलक समारोह के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुशी में लगातार तीन-चार राउंड फायरिंग की। इस दौरान कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी महाराज शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार उर्फ अग्रेस, जो अपने संबंधियों से मिलने आया था, नर्तकियों के साथ मंच पर नृत्य कर रहा था। अचानक हुई गोलीबारी में एक गोली उसकी कनपटी में लग गई, जिससे वह स्टेज पर ही गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
गोली लगते ही समारोह में भगदड़ मच गई। नर्तकियों समेत वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक अंजनी कुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
पुलिस जांच जारी
डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश जारी है।
(रिपोर्ट: महताब अंसारी कोंच संवाददाता)